ऐश्वर्या राय बच्चन का एक नवंबर को 51वां बर्थडे है। जब भी ऐश्वर्या राय की बात होती है, तो उनके अतीत के उस पन्ने का भी जिक्र अनायास होने लगता है, जब वह सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे, पर उनका ब्रेकअप इतना गंदा था कि उसने सलमान और ऐश्वर्या दोनों की जिंदगी भर के लिए गहरे जख्म दे दिए। यहां तक कि दोनों के परिवारों को भी काफी कुछ झेलना पड़ा था। यह तक कहा गया कि सलमान ने आधी रात को ऐश्वर्या के घर जाकर हंगामा किया था। ऐश्वर्या के एक रिश्तेदार ने भी मीडिया में काफी कुछ बोल दिया था।
इस पूरे हंगामे पर ऐश्वर्या राय ने कई साल पहले एक इंटरव्यू में रिएक्ट किया था। उन्होंने बताया था किस तरह सलमान खान के पैरेंट्स ने मुश्किल घड़ी में उन्हें सपोर्ट किया। यहां तक कि वह शूट पर होतीं, तो सलमान के घरवाले उन्हें फोन करके खैरियत पूछते रहते। ऐश्वर्या ने इस बात से भी इनकार किया था कि सलमान ने उन्हें पीटा और देर रात घर के बाहर हंगामा किया।
ऐश्वर्या राय बच्चन के 51वें बर्थडे पर जानिए वह वाकया जब ब्रेकअप के बीच सलमान खान और उनके परिवार पर कीचड़ उछाले जाने पर एक्ट्रेस बरस गई थीं। उन्होंने बताया था कि कैसे सलमान का परिवार उनके साथ खड़ा रहा और सपोर्ट किया था। ऐश्वर्या ने अपने रिश्तेदारों को भी खरी-खोटी सुनाई थी, जिन्होंने उनके और सलमान के बारे में बातें बनाईं।
Comments (0)