बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का फिनाले दो हफ्ते से भी कम समय में होने वाला है। इस बीच लोग लगातार शो के विनर को लेकर अपने अनुमान लगा रहे हैं। हाल ही में कुछ सेलेब्रिटीज के रिएक्शन सामने आए हैं, जिसमें उन्होंने इस सीजन में कौन जीतेगा, इसे लेकर अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर दी है। कुछ का मानना है कि इस बार अंतिम लड़ाई प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chowdhary) और एमसी स्टेन (MC Stan) के बीच होगी, जबकि कुछ का मानना है कि आखिरी हफ्तों में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) भी एक मजबूत प्लेयर दिखाई दे रहे हैं।
Rubina Dilaik ने रिवील किया विनर का नाम
बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने एक बड़ा खुलासा किया है। रुबीना ने कहा है कि शो का फिनाले शिव और प्रियंका के बीच होगा, जिसमें प्रियंका के जीतने की संभावना ज्यादा है। वैसे रुबीना पहली नहीं हैं जिन्होंने ऐसा अनुमान लगाया है। शेखर सुमन (Shekhar Suman) और अली गोनी (Aly Goni) सहित कई हस्तियां पहले ही कह चुकी हैं कि इस बार विनर प्रियंका चाहर चौधरी ही होंगी।
इस हफ्ते कौन होगा घर से बेघर?
सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan), शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और एमसी स्टेन (MC Stan) में से कोई एक इस हफ्ते बेघर होने वाला है। इन सबके बीच यह खुलासा हुआ है कि सुम्बुल को इस हफ्ते शो से बाहर कर दिया जाएगा क्योंकि उन्हें घर में सबसे कम वोट मिले थे। वहीँ दूसरी ओर सुम्बुल के फैंस उनके लिए अधिक से अधिक वोट बटोरने का प्रयास कर रहे हैं।
अब साइबर क्राइम के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे Sonu Sood, एक करोड़ की स्कॉलरशिप का किया एलान
Comments (0)