बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सेल्फी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे । ये दोनो एक्टर्स 'सेल्फी' में पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। 'सेल्फी' का टीज़र और पहला गाना हाल ही में रिलीज़ किया गया था। साथ ही इसका दूसरा सिंगल 'कुड़िये नी तेरी' (Kudiyee Ni Teri) रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही यह गाना तेजी से पॉपुलर हो रहा है।
गाने में दिखी अक्षय-मृणाल की हॉट केमेस्ट्री
बीते दिन इस गाने का टीजर लांच किया गया था और बताया गया था ये गाना एक धमाकेदार हिट होने वाला है। इसके अलावा इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि जब Kudiyee Ni Teri बजेगा तो पूरा मोहल्ला हिलेगा। इसके अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी Kudiyee Ni Teri गाने का एक फोटो शेयर करते हुए कहा था कि अपनी एनर्जी बचाकर रखें एक आइकोनिक वाइब आपका इंतज़ार कर रही है।
24 फरवरी को रिलीज होगी 'सेल्फी'
आपको बता दें कि राज मेहता (Raj Mehta) की फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। कॉमेडी-ड्रामा में इमरान हाशमी और अक्षय कुमार स्टारर हैं। इस फिल्म में अक्षय और इमरान के अलावा नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) और डायना पेंटी (Diana Penty) भी नजर आएंगी।
टॉप 2 में नहीं रहेंगे Shiv Thakare, फिनाले से पहले बिग बॉस ने दिया बड़ा झटका
Comments (0)