सबसे पहले बात करते हैं श्रद्धा की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'स्त्री 2' की। इस फिल्म में श्रद्धा के अलावा राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'स्त्री 2' अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो के बैनर तले दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। बता दें यह फिल्म 2018 में आई 'स्त्री' की अगली कड़ी है। यह मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है। फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।
'स्त्री 2' के बाद श्रद्धा की फिल्म 'स्त्री 3' भी आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'स्त्री 2' के प्रमोशन के दौरान ही 'स्त्री 3' बनाने की घोषणा की जा चुकी है। हालांकि अभी तक समय और साल निर्धारित नहीं किया गया है कि 'स्त्री 3' कब आएगी। लेकिन प्रशंसकों में 'स्त्री' और फिर 'स्त्री 2' की उत्सुकता को देखते हुए फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म की तीसरी किस्त लाने का फैसला किया है।
श्रद्धा कपूर की एक और आने वाली फिल्म की, जो टाइम ट्रेवल पर आधारित है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रद्धा एक टाइम ट्रेवल पर आधारित फिल्म में नजर आएंगी। बहरहाल, फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है और ना ही फिल्म की बाकी स्टारकास्ट के बारे में कोई जानकारी सामने आई है, लेकिन इतना जरूर तय है कि इस फिल्म में श्रद्धा कपूर जरूर नजर आएंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'नागिन' नाम की फिल्म या फिर फिल्म में नागिन के किरदार में श्रद्धा दिखाई देंगी। यह किरदार पहले दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने निभाया था। हालांकि श्रद्धा कपूर के लिए यह रोल आसान होने वाला नहीं है।
इन दिनों श्रद्धा कपूर अपनी आगामी बहु्प्रतीक्षित फिल्म 'स्त्री 2' को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म के प्रमोशन में लगातार व्यस्त श्रद्धा की कई फिल्में इस साल तो कुछ अगले साल रिलीज होंगी।
Comments (0)