उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह (Naseem Shah) को बर्थडे विश किया था, जिसके लिए खिलाड़ी ने उन्हें अपना शुक्रिया अदा किया। यह पहली बार है जब दोनों ने एक दूसरे से सोशल मीडिया पर बातचीत की। अब सोशल मीडिया यूजर्स दोनों की इस बातचीत को ले कर सोच रहे हैं कि आखिर उनके बीच चल क्या रहा है।
उर्वशी को नसीम ने पहचान ने से किया इनकार
दरअसल, उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और नसीम शाह (Naseem Shah) का नाम कई बार जुड़ चुका है। फिर भी, दोनों ने किसी भी अफवाहों पर टिप्पणी नहीं की। उर्वशी को पिछले साल काफी ट्रोल किया गया था जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना और नसीम का एक फैन-मेड वीडियो पोस्ट किया था। वहीं, नसीम शाह ने 2022 में मीडिया से कहा था कि उन्हें नहीं पता कि उर्वशी रौतेला कौन हैं।
Relax guys bari behn ny choty bhai ko srf birthday wish ki h 😜😌#naseemshah #birthday #UrvashiRautela pic.twitter.com/GXCGxunouf
— Cricbuzz (@khanum_71) February 15, 2023
उर्वशी ने नसीम को दी बधाई
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने हाल ही में नसीम शाह (Naseem Shah) के पोस्ट पर कमेंट किया था। दरअसल, क्रिकेटर ने पोस्ट में अपने भाई को शादी की शुभकामनाएं दी थी। उर्वशी ने इस पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए नसीम को जन्मदिन की और उन्हें पाकिस्तान में डीएसपी नियुक्त होने की बधाई दी। इसके बाद नसीम ने उर्वशी का रिप्लाइ करते हुए थैंक्यू लिखा और इमोजी बनाया।
अब आपके इशारों पर होगा जेठालाल और दया का एक्शन, लॉन्च हुआ ‘रन जेठा रन’ गेम , जानें क्या है इसमें खास
Comments (0)