बॉलीवुड एक्ट्रेस और वेलनेस आइकन शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का अपस्केल रेस्टोरेंट बास्टियन - एट द टॉप, दादर वेस्ट में कोहिनूर स्क्वायर की 48वीं मंजिल पर स्थित है। वहां रविवार को एक हैरान कर देने वाली घटना हुई, जिसके बाद से एक्ट्रेस का रेस्टोरेंट चर्चा में बना हुआ है। शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बास्टियन से एक कार की चोरी हो गई है। ये बीएमडब्ल्यू कार रेस्टोरेंट में अपने दोस्तों के साथ आए एक शख्स की। 80 लाख रुपए की कीमत वाली शानदार टू-सीटर कन्वर्टिबल BMW Z4 कार बिल्डिंग की पार्किंग से चोरी हुई है। कार के मालिक ने चोरी का पता चलते ही शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में तुरंत एफआईआर दर्ज कराई।
शिल्पा शेट्टी के आलीशान रेस्टोरेंट बास्टियन के पार्किंग से 80 लाख रुपए की BMW Z4 चोरी हो गई। पुलिस संदिग्धों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। दादर स्थित रेस्टोरेंट में हुई वारदात से लोग हैरान हैं।
Comments (0)