बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) आजकल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति आदिल खान पर गंभीर आरोप लगाए थे। अभिनेत्री द्वारा उनके खिलाफ शिकायत करने के बाद आदिल खान दुर्रानी को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस दौरान राखी कई बार मीडिया के सामने आ चुकी हैं। उन्होंने हमेशा आदिल और उनके आपसी मामलों पर खुलकर बात की है। राखी सावंत ने बताया कि वे आदिल से मिलने जेल गई थीं। लेकिन आदिल उनसे बात करने को तैयार नहीं थे। राखी ने यह भी बताया कि आदिल के माता-पिता उनके बारे में क्या सोचते हैं।
आदिल पर फूटा Rakhi Sawant का गुस्सा
हाल ही में पपाराजी ने एक्ट्रेस से पूछा कि ‘क्या आदिल के पैरेंट्स व फैमिली का मैसूर से कॉल या मैसेज आया क्या।’ इस पर राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने जवाब दिया कि ‘उनके परिवार को पता है कि उनका बेटा सेटिंगबाज है। वह बहुत जल्द छूट जाएगा, लेकिन मैं भी देखती हूं वह कैसे छूटेगा। यह राखी सावंत का केस है। मैं भी मीडिया के सामने उसका पूरा चिट्ठा खोलूंगी। मैं शांत नहीं बैठने वाली हूं।’
जेल में कैद आदिल से मिली राखी
राखी (Rakhi Sawant) ने आगे कहा कि 'मैं आदिल से जेल में जाकर मिली हूं। मैने उनसे डेढ़ करोड़ के बारे में भी पूछा। आखिर उनके एक करोड़ 60 लाख रुपये कहां रखे हैं। क्या आपने कार ली है? इस पर आदिल ने जवाब दिया कि तुम्हें क्या मतलब। तुमको मैं कभी माफ नहीं करूंगा। वो कह रहे हैं कि मैं पुलिस को जवाब दूं या तुम्हें।’
‘शहजादा’ Kartik Aaryan का कटा चालान, मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने सिखाया ट्रैफिक नियमों का पाठ
Comments (0)