एक्टर विक्रांत मैसी की और नई फिल्म ''द साबरमती रिपोर्ट'' लंबे समय से चर्चा में है। ये फिल्म एक सत्य और विवादित घटना पर आधारित है ऐसे में अनाउंसमेंट बाद से ही फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म का शानदार टीजर रिलीज किया गया था जिसने लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया था। वहीं अब उस कड़वी सच्चाई को दिखाने वाली फिल्म का दमदार ट्रेलर को रिलीज हो गया है। जोकि काफी शानदार और रहस्यों और सस्पेंस से भरा हुआ है। फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होने जा रही है
इतिहास को बदलकर रख दिया
ये ट्रेलर हमें एक ऐसी घटना के सफर पर ले जाता है, जिसने भारत के इतिहास को बदलकर रख दिया। फिल्म में इस घटना के उस नजरिया को दिखाया गया है जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ी पर इसने काफी लोगों की जिंदगी को प्राभावित किया। विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा पत्रकारों के किरदारों में शानदार रोल में हैं। इस ट्रेलर में हिंदी और अंग्रेजी भाषा के पत्रकारों के बीच के अंतर को दिखाया गया है कि, किस तरह से अंग्रेजी लोगों पर हाबी है और हिंदी लोगों को मुश्किल लगती है।
गोधरा कांड पर आधारित
द साबरमती रिपोर्ट की कहानी 27 फरवरी, 2002 को हुए गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है। उस दिन साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी गई थी, जिसके बाद 59 तीर्थयात्री मारे गए थे। जब साबरमती एक्सप्रेस आग में झुलस रही थी। उस दिन की कहानी आज भी ज्यादातर लोगों के लिए एक पहेली की तरह हैं, क्योंकि इस पर कभी खुलकर बहुत सारी चीजें सामने आईं ही नहीं। ऐसे में क्या विक्रांत की फिल्म उस दबी हुई सच्चाई को बाहर निकाल पाएगी?
Comments (0)