बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की मां को 24 मार्च को मेडिकल इमरजेंसी के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल और रिसर्च सेंटर में एडमिट कराया गया था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की मां को 24 मार्च को मेडिकल इमरजेंसी के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल और रिसर्च सेंटर में एडमिट कराया गया था। जैकलीन फर्नांडीज की मां को जब अस्पताल में एडमिट कराया गया, उस दौरान वो मुंबई में नहीं थी। हालांकि, बाद में जैकलीन अपनी मां के पास आ गई। अब जैकलीन से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।
आईपीएल सेरेमनी में शामिल नहीं होंगी जैकलीन
मां की हालत को देखते हुए जैकलीन फर्नांडिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। मां के पास रहना के लिए एक्ट्रेस ने IPL 2025 से दूरी बनाने का फैसला किया है। सूत्र से मिली जानकारी की मानें तो इस समय जैकलीन अपनी मां के पास रहना चाहती हैं और उनका ध्यान रखना चाहती हैं। इसलिए वो आईपीएल 2025 सेरेमनी में शामिल नहीं होंगी।
कैसी हैं जैकलीन की मां की हालत?
वहीं, अगर जैकलीन की मां की हेल्थ के बारे में बात करें तो वो अभी भी आईसीयू में हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। हालांकि, फैमिली को भी उनके अगले हेल्थ अपडेट का इंतजार है। उम्मीद है कि वो जल्दी ठीक होकर घर लौटेंगी। जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज के जल्दी ठीक होने के लिए फैंस भी दुआ कर रहे हैं।
Comments (0)