जिस तरह रातोंरात मोनालिसा की जिंदगी में खुशियां आई थी, अब ठीक उसी तरह गम का बड़ा पहाड़ भी वायरल गर्ल पर टूट पड़ा है। मोनालिसा का कैरियर शुरू होने से पहले ही खत्म होता नजर आ रहा है।
जिस तरह रातोंरात मोनालिसा की जिंदगी में खुशियां आई थी, अब ठीक उसी तरह गम का बड़ा पहाड़ भी वायरल गर्ल पर टूट पड़ा है। माला बेचने वाली एक साधारण लड़की मोनालिसा की आंखों की खूबसूरती और निश्छल खिलखिलाती हंसी ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था। इस खूबसूरती के चलते मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए साइन किया था। लेकिन अब मोनालिसा का कैरियर शुरू होने से पहले ही खत्म होता नजर आ रहा है। दरसअल मोनालिसा को ब्रेक देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को रेप केस में गिरफ्तार कर लिया गया है।
फूट-फूटकर रोई मोनालिसा
मोनालिसा के इंस्टाग्राम से एक वीडिया पोस्ट हुआ, जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मोनालिसा फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं। इस दैरान उनके परीजन उन्हें संभालते दिख रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के चलते मानालिसा रो रहीहैं। सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद वायरल गर्ल के हीरोइन बनने का सपना टूटता नजर आ रहा है।
वसीम रिजवी ने बताया था अय्याश
अभी हाल ही में प्रोड्यूसर वसीम रिजवी ने एक इंटरव्यू के दौरान सनोज मिश्रा को अय्याश बताया था। वसीम रिजवी ने कहा था कि सनोज मिश्रा शराब के शौकीन हैं और पीने के बाद इन्हें लड़कियां चाहिए होती हैं। सनोज मिश्रा मोनालिसा की मासूमियत का फायदा उठा रहे हैं। अगर मोनालिसा के परिवार को डायरेक्टर सनोज मिश्रा की सच्चाई पता होती, तो वह कभी अपनी बेटी को उसके हवाले नहीं करते। इस बयान को सुनकर हर कोई चौंक गया था।
Comments (0)