राजकुमार राव ने एक बार फिर अपने कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। 23 मई को रिलीज हुई ‘भूल चूक माफ’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से अच्छा कलेक्शन कर रही है।
राजकुमार राव ने एक बार फिर अपने कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। 23 मई को रिलीज हुई ‘भूल चूक माफ’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से अच्छा कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं। ये फिल्म दर्शकों को भी खूब भा रही है। हालांकि इस फिल्म की शुरुआत धीमी हुई थी लेकिन वीकेंड पर इसने रफ्तार पकड़ ली और शनिवार को तो इसने शानदार कलेक्शन किया ही वहीं संडे को ‘भूल चूक माफ’ की कमाई डबल डिजीट में रही है। इसी के साथ इस फिल्म ने अब तक कई फिल्मों के रिकॉर्ड के ब्रेक कर दिया है।
23 मई को रिलीज हुई
थिएटर और ओटीटी रिलीज विवाद में फंसी ‘भूल चूक माफ’ कई परेशानियां झेलने के बाद 23 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। अपनी हर फिल्म से दर्शकों को क्रेजी बना देने वाले मैडॉक फिल्म की ‘भूल चूक माफ’ को भी काफी पसंद किया जा रहा है। ‘भूल चूक माफ’ ने रिलीज के पहले दिन 7 करोड़ से खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म ने 35.71 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 9.5 करोड़ कमाए। वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘भूल चूक माफ’ ने तीसरे दिन यानी संडे को 18.42 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 11.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘भूल चूक माफ’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 27.75 करोड़ रुपये हो गई है।
Comments (0)