साउथ एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है। महेश बाबू ने पिछले साल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वे बॉलीवुड में जाने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं। इसके बाद काफी हंगामा हुआ था। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में महेश बाबू के डेब्यू ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। वे एसएस राजामौली (S.S. Rajamouli) के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगे। राजामौली ने एक मीडिया इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है।
अक्टूबर 2023 के बाद शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसएस राजामौली (S.S. Rajamouli) ने विदेशी मीडिया से कहा कि 'उनकी अगली फिल्म महेश बाबू के साथ होगी।' निर्देशक के मुताबिक ये इंडियाना जोन्स की शैली में एक साहसिक फिल्म होगी। फिल्म में अभिनेता से जुड़े कई एक्शन सीक्वेंस होंगे। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2023 के बाद से शुरू होगी।
फिल्म के रिलीज से पहले ही बिक गए ओटीटी राइट्स
महेश बाबु (Mahesh Babu) जल्द ही 'एसएसएमबी 28' में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और श्रीलीला (Shreeleela) नजर आएंगी। इस फिल्म को एक फैमिली एंटरटेनर के रूप में रिलीज किया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, 'एसएसएमबी 28' के ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के साउथ लैंग्वेज राइट्स खरीद लिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्गज ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस डील के लिए 80 करोड़ रुपये चुकाए हैं। हालांकि, अभी तक इसके हिंदी राइट्स नहीं बिके हैं। इसकी वजह ये है कि इस फिल्म के हिंदी राइट्स को प्रोड्यूसर ने अपने पास ही रखा हुआ है।
5G सेवा को विकसित करने के लिए 100 लैब्स स्थापित करेगी सरकार, स्मार्टफोन होंगे सस्ते
Comments (0)