अब जब रानी (तापसी पन्नू) और रिशु (विक्रांत मैसी) फिर से मिल गए हैं तो 'फिर आई हसीन दिलरुबा' से उनकी अशांत यात्रा दोबारा शुरू हो गई है। कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित और सह-निर्मित और कल्पनाशील जयप्रद देसाई द्वारा निर्देशित इस फिल्म का उद्देश्य तापसी और विक्रांत के किरदारों के जीवन को और अधिक गहराई से दिखाना है। दोनों की ये प्रेम कहानी काफी अजब होने वाली है। नेटफ्लिक्स पर लोकप्रिय रोमांस पल्पी थ्रिलर हसीन दिलरुबा के प्रशंसक निस्संदेह सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुआ टीजर पहले ही बेकरारी बढ़ा चुका है और अब इसके बाद आया ट्रेलर लोगों को बेचैन करने वाला है।
तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'हसीन दिलरुबा' के सीक्वल 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में बैक टू बैक कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं।
Comments (0)