Retiesh Genelia: बॉलीवुड के पॉवर कपल रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) आज अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मना रहे हैं। दोनों की लव स्टोरी और शादी बॉलीवुड की सबसे ग्रेंड शादीयों में से मानी जाती है। दोनों सोशल मीडिया पर अपने क्यूट और रोमांटिक फोटोज शेयर करते हैं।
फैंस इन दोनों की जोड़ी बेहद पसंद करते है। आज सुबह ही जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहाड़ो की वीडियो शेयर की है, जिसमें लिखा है- 'एनिवर्सरी की सुबह'। इससे पता चलता है कि दोनों अपनी एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने नेचर के करीब पहाड़ों पर पहुंचे हैं।
ऐसे हुई थी Retiesh Genelia की मुलाकात
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) की पहली मुलाकात साल 2003 में फिल्म 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर हुई थी। दोनों ने इस फिल्म से एक साथ बॉलीवुड में कदम रखा था और इसी फिल्म के बाद दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे और यही से इनकी लव स्टोरी शुरू हो गई। इसके बाद कपल ने साल 2012 में धूमधाम से शादी रचाई। रितेश और जेनेलिया की शादी इंडस्ट्री के ग्रैंड वेडिंग की लिस्ट में शामिल है।
रितेश को समझती थी सीएम का घमंडी बेटा
एक इंटरव्यू के दौरान अपने पति रितेश देशमुख को लेकर बड़ा बयान दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेनेलिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहली मुलाकात में जेनेलिया उन्हें घमंडी समझती थीं। दरअसल, रितेश देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे हैं, जिसकी वजह से जेनेलिया उन्हें बिगड़ैल समझती थीं। हालांकि, बाद में उनकी यह गलतफहमी दूर हो गई।
इस फिल्म में दिखी शानदार केमिस्ट्री
रितेश और जेनेलिया की जोड़ी रियल लाइफ में जितनी हिट है, उतना ही पर्दे पर भी है। फैंस इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। साल 2012 में आई फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' में दोनों की मजेदार केमिस्ट्री देखने को मिली थी। इसके बाद 2014 में दोनों 'लाई भारी' फिल्म में नजर आए थे। बता दें कि स्टार कपल रितेश और जेनेलिया दो क्यूट बच्चों के पैरेंट्स हैं और अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टीव
रितेश और जेनेलिया अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। दोनों ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आए दिन फैंस के लिए क्यूट फोटोज और रील शेयर करते रहते हैं। वहीं, फैंस भी लाइक और कमेंट्स के जरिए अपना प्यार बरसाते रहते हैं।
Comments (0)