Entertainment: टीवी का फेमस मनोरंजक शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते (TMKOC) कई सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। इस शो को पिछले कुछ सालों में कई बड़े कलाकार अलविदा कह चुके हैं, जिससे दर्शकों को भारी झटका लगा था। इस लिस्ट में दयाबेन, तारक मेहता और टप्पू जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। वहीं, टप्पू यानी राज अनादकट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को अपने जाने की खबर दी थी। इसके बाद मेकर्स ने दर्शकों से वादा किया था कि वो जल्द ही नए टप्पू को लेकर आएंगे। वहीं, अब मेकर्स ने अपना ये वादा पूरा कर दिया है और नए टप्पू को कास्ट कर लिया है।
ये एक्टर करेंगे रिप्लेस
ETimes की रिपोर्ट के अनुसार, 'तारक मेहता' (TMKOC) के मेकर्स ने राज अनादकट यानी 'टप्पू' के रोल के लिए नीतीश भलूनी को कास्ट किया है। खबरों की मानें तो जल्द ही नीतीश शूटिंग शुरू करेंगे। नीतीश भलूनी पहले भी शो में काम कर चुके हैं। नीतीश इससे पहले टीवी सीरियल 'मेरी डोली मेरे अंगना' में नजर आ चुके हैं। इस शो में नीतीश की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। वहीं, अब नीतीश, जेठालाल के बेटे टप्पू बनकर लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। हालांकि, राज की जगह नीतीश को 'टप्पू' के रोल में पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए काफी अलग होने वाला है। फिलहाल, इस मामले में अभी तक असित कुमार मोदी और नीतीश दोनों ने ही इस मामले को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है।
राज ने सोशल मीडिया पर दी थी शो छोड़ने की जानकारी
आपको बता दें कि राज अनादकट यानी 'टप्पू' ने शो छोड़ने के सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था। पोस्ट में राज ने लिखा था, 'सभी को नमस्कार, सभी सवालों और अटकलों पर विराम लगाने का समय आ गया है। नीला फिल्म प्रोडक्शन और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के साथ मेरा सफर अब ऑफिशियली समाप्त हो गया है। यह सीखने, दोस्त बनाने और मेरे करियर के कुछ बेहतरीन साल बिताने का एक शानदार सफर रहा था। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया। TMKOC की पूरी टीम, मेरे दोस्त, परिवार और बेशक आप सभी।'
Comments (0)