Entertainment: बिग बॉस 16 (Big Boss 16 Weekend Ep) के फिनाले में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है और ऐसे में सबकी धड़कने तेज हो गईं हैं कि कौन इस सीजन की विनर बनने वाला है। सुम्बुल तौकीर खान घर से बेघर हो गई हैं और अब शो में बचे हैं 6 कंटेस्टेंट्स जिसके बीच मुकाबला तगड़ा चल रहा है। टिकट टू फिनाले भले ही निमृत ने जीत लिया है।
ऑरमैक्स इंडिया ने जारी की अपनी रिपोर्ट
सबसे पहले यह बता दें कि ऑरमैक्स इंडिया (Big Boss 16 Weekend Ep) हर हफ्ते की रिपोर्ट जारी करता है। पिछले हफ्ते 21 से 27 जनवरी वाली बिग बॉस 16 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी की थी। इसमें कुछ एक कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं, जिनकी पोजीशन नीचे से ऊपर उठी है। भाई एक कंटेस्टेंट के एविक्शन से मंडली को फायदा भी तगड़ा मिला है।
ये है टॉप 5 कंटेस्टेंट
ऑरमैक्स इंडिया की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें भी निमृत कौर अहलूवालिया ने बाजी मारी है। टिकट टू फिनाले के बाद यह उनकी दूसरी अचीवमेंट हो सकती है। इसमें पहले स्थान पर एमसी स्टेन, दूसरे स्थान पर प्रियंका, तीसरे स्थान पर शिव ठाकरे, चौथे स्थान पर निमृत, और पांचवे पायदान पर अर्चना गौतम का नाम शामिल है। आपको बता दें कि शालीन इस लिस्ट में जगह नहीं बना पाए।
बिग बॉस 16 में होगा मिड एविक्शन
सुम्बुल के बिग बॉस से जाते ही शो के समीकरण बदल गए हैं। इस बार जिस कंटेस्टेंट पर गाज गिरने वाली है, उसका नाम सुनकर आप शॉक्ड हो जाएंगे क्योंकि ये लगातार खुद को ट्रॉफी जीतने वाला कंटेस्टेंट बता रहा है। खबर है कि फिनाले वीक में सिर्फ 5 कंटेस्टेंट्स ही बच पाएंगे। जिसमें से टॉप 3 तीन ही ग्रैंड फिनाले तक जाएंगे। इस लिस्ट में शिव, प्रियंका और एमसी स्टैन का नाम तो पक्का है और चौथी होंगी अर्चना गौतम।
ये कंटेस्टेंट हो सकता है बाहर
आपको बता दें कि टिकट टू फिनाले के बावजूद निमृत घर से कभी भी बेघर हो सकती हैं। ये भी हो सकता है कि निमृत और शालीन दोनों ही घर से बाहर हो जाएं और अर्चना गौतम पैसों से भरा ब्रीफकेस लेकर खुद ही चली जाएं। ऐसे में बिग बॉस का काम और आसान हो जाएगा। 12 फरवरी को बीबी 16 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है और इस बार इसे होस्ट करते सलमान खान नजर आएंगे।
Comments (0)