Entertainment: बिग बॉस 16 (Big Boss 16 Elimination) का फिनाले अब नजदीक ही है। ऐसे में शो में एक बार फिर से एविक्शन हुआ है और इस बार गाज, मंडली पर गिरी है। जैसा की पिछले दिनों खबर आ रही थी कि इस बार शो की सबसे छोटी सदस्य घर से बेघर होगी, हुआ भी कुछ ऐसा ही। सुम्बुल तौकीर खान अब बिग बॉस 16 से बाहर हो चुकी हैं। सुम्बुल के पापा ने इसे कंफर्म किया है लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि प्लीज अभी किसी को बताना नहीं।
बेघर हुई सुम्बुल
सुम्बुल के बिग बॉस 16 (Big Boss 16 Elimination) से बाहर जाते ही उनके फैंस का गुस्सा भड़क उठा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखना शुरू कर दिया कि सुम्बुल नहीं, तो बिग बॉस 16 नहीं…। लोगों का मन बहुत दुखी है, वो कह रहे हैं कि 123 दिनों में उन्होंने सुम्बुल को कभी किसी का भी बुरा करते या किसी को बुरा बोलते नहीं देखा है। कुल मिला कर सुम्बुल का फिनाले से एक हफ्ते पहले जाना फैंस को अखर गया है।
करण जौहर करेंगे शो को होस्ट
बता दें कि इस बार बिग बॉस 16 को होस्ट ना तो सलमान खान कर रहे हैं और ना ही फराह खान, बल्कि नजर आएंगे तो करण जौहर। करण जौहर ने एलिमिनेशन का खुलासा करते हुए पहले शिव ठाकरे का नाम लिया था। शिव, शो से वॉक आउट करते नजर भी आए थे। दर्शकों की तो सांसे थम गईं कि ये क्या हो गया, क्योंकि उन्हें फिनाले का सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा है। ऐसे में करण बताते हैं कि वो प्रैंक कर रहे थे।
घर में बचे ये कंटेस्टेंट
सुम्बुल के शो से एविक्ट हो जाने से अब घर में 6 सदस्य बचे हैं। जिसमें शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, निमृत कौर, एमसी स्टैन और शिव ठाकरे शामिल हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या टॉप फाइव के लिए मिड वीक में एलिमिनेशन होगा? या फिर कोई पहले ही पैसों से भरा ब्रीफकेस लेकर चला जाएगा।
Read More- Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani की रिलीज डेट बढ़ी आगे, जानिए कब दस्तक देगी रणवीर-आलिया की फिल्म
Comments (0)