ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी आराध्या बच्चन बॉलीवुड के बाकी स्टारकिड्स की तरह काफी पॉपुलर हैं। वो हमेशा अपनी मां के साथ नजर आती हैं। ये मां-बेटी की जोड़ी बॉलीवुड की फेवरेट है। बच्चन परिवार की लाडली बेटी अब अपने टीनेज दौर में एंटर कर रही हैं। आराध्या बीते 16 नवंबर को 14 साल की हो गई हैं। आराध्या का अंदाज भी अब पहले की तुलना में काफी बदल गया है। वैसे आराध्या के बर्थडे की बात करें तो इस बार उनका बर्थडे भी काफी अलग रहा। हमेशा उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश करने वाले मम्मी-पापा ने भी इस बार बर्थडे पर कोई खास तस्वीर और वीडियो पोस्ट नहीं किए हैं। अब ऐश्वर्या और अभिषेक अपनी बेटी को बर्थडे विश करने से क्यों चूके इसके बारे में तो सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं, लेकिन बच्चन फैमिली के एक शख्स ने आराध्या का बर्थडे स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी आराध्या बच्चन का बर्थडे इस बार थोड़ा अलग रहा है। आखिर मम्मी और पापा दोनों ने ही सोशल मीडिया पर बेटी के लिए कोई पोस्ट साझा नहीं किया है, जबकि वो ऐसा करने से कभी नहीं चूकते थे।
Comments (0)