सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Sid-Kiara) ने राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में अपनी शाही शादी के बाद रविवार रात मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन रखा। सिड और कियारा की शादी के जश्न में कई बी-टाउन हस्तियां शामिल हुईं। रिसेप्शन पार्टी में करण जौहर (Karan Johar) से लेकर अजय देवगन-काजोल (Ajay Devgn-Kajol) तक कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए। वहीं दूसरी ओर रिसेप्शन पार्टी का एक इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सभी स्टार्स जमकर डांस कर रहे हैं।
‘काला चश्मा’ पर थिरके सिद्धार्थ
रविवार देर रात तक चली सिद्धार्थ और कियारा (Sid-Kiara) की रिसेप्शन, की फुटेज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। वीडियो में कियारा के भाई मिशाल, सिद्धार्थ संग 'काला चश्मा' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं कियारा आडवाणी को वीडियो में नहीं दिखाया गया है। वीडियो में सिद्धार्थ अपने गाने 'काला चश्मा' पर स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं। मिशाल और सिद्धार्थ का ये वीडियो फैंस के बीच काफी धूम मचा रहा है।
रिसेप्शन के लिए Sid-Kiara ने अपनाया वेस्टर्न लुक
सिद्धार्थ और कियारा (Sid-Kiara) ने अपनी शादी के रिसेप्शन के लिए वेस्टर्न लुक को चुना। कियारा आडवाणी बॉडी-फिट सफेद और काले रंग के गाउन में बेहद प्यारी लग रही थीं, जबकि सिद्धार्थ काले शिमरी सूट-बूट में डैशिंग लग रहे थे। दूसरी ओर कियारा का हरे रंग का एमेरल्ड नेकलेस उनके ड्रेस में चार चांद लगा रहा था। फैंस ने उनके लुक और उनके रिश्ते, दोनों की काफी तारीफ की है।
रुकने का नाम नहीं ले रही शाहरुख की ‘Pathaan’, जल्द पार करेगी 1000 करोड़ का आंकड़ा
Comments (0)