सलमान खान स्टारर 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर रिलीज हो गया है। सलमान कर्नल बी. संतोष बाबू के किरदार में दमदार लग रहे हैं और छा गए हैं।
सलमान खान स्टारर 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में जो डायलॉग और फिर सलमान का सीन है, उसे देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे। फिल्म में सलमान ने कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभाया है, जो साल 2020 में भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प में शहीद हो गए थे। वह 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग अफसर थे। उन्हें मरणोपरांत देश के दूसरे सर्वोच्च वीरता पुरस्कार महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
बैटल ऑफ गलवान' के टीजर में क्या?
'बैटल ऑफ गलवान' के टीजर की शुरुआत सलमान खान के एक डायलॉग से होती है। लद्दाख की गलवान की घाटी में वह कर्नल बी. संतोष बाबू के किरदार में सैनिकों से बोलते हैं, 'जवानों याद रहे, जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना, और कहना- बिरसा मुंडा की जय। बजरंग बली की जय। भारत माता की जय।'
हाथ में लकड़ी का लट्ठ और कनपटी से बहता खून
इसके बाद फिर सीन दिखाया जाता है कि सलमान हाथ में लकड़ी का एक मोटा सा लट्ठ लिए चीनी सैनिकों के सामने डटकर खड़े हो जाते हैं और साथ में बाकी सैनिक भी। और फिर सभी चीनी सैनिकों पर टूट पड़ते हैं। उनकी कनपटी से खून बह रहा है, आंखों में गुस्सा है और देश के लिए कुछ भी कर गुजरने का जज्बा। सलमान काफी दमदार लग रहे हैं। फिर जब टीजर खत्म होता है तो एक और डायलॉग आता है। सलमान बोलते हैं- मौत से क्या डरना, उसे तो आना है।
Comments (0)