बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) ने कोर्ट से अपील करते हुए अपने भाई और एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि केस दर्ज किया है। उन्होंने अपने भाई पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
मानहानि और उत्पीड़न का केस किया दर्ज
नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) की एक्स वाइफ के भ्रामक दावों के कारण उन्होंने आलिया सिद्दीकी के खिलाफ कोर्ट से अपील करते हुए उनके खिलाफ मानहानि और उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। इसके साथ ही नवाजुद्दीन ने आलिया सिद्दीकी से हर्जाने के रूप में 100 करोड़ रूपये की मांग की है। एडवोकेट सुनील कुमार ने नवाजुद्दीन की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी के खिलाफ याचिका दायर की है। जिसकी सुनवाई 30 मार्च को की जाएगी।
मुश्किल में फंसे Nawazuddin Siddiqui के भाई और एक्स वाइफ
नवाज ने जो याचिका दायर की है, उसमें लिखा है कि उनके भाई और पूर्व पत्नी को उनके बारे में झूठी बातें फैलाने से रोका जाए। इसी के साथ नवाज ने याचिका में प्रार्थना करते हुए लिखा है कि उनके भाई और पूर्व पत्नी सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की मानहानिकारक सामग्री को प्रकाशित न करें और अपमानजनक आरोपों को भी वापस लें।
भाई ने दिया धोखा
नवाज (Nawazuddin Siddiqui) के भाई शमसुद्दीन 2008 में जब बेरोजगार थे तब उन्होंने अपने भाई को पनाह देते हुए अपना प्रबंधक नियुक्त किया था। नवाजुद्दीन ने जब अपने करियर पर ध्यान देना शुरू किया तो उन्होंने अपना क्रडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम चैक बुक की जिम्मेदारियां अपने भाइ शमसुद्दीन को सौंप दी थी। इसके बाद से उनके भाई ने उन्हें धोखा देना शुरू कर दिया।
Rakhi Sawant ने इस्लाम कबूलने के बाद पहली बार रखा रोजा, इफ्तार पार्टी करी होस्
Comments (0)