'बिग बॉस OTT 3' को आज अपना विनर मिल जाएगा। टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में कोई एक इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करेगा, जिनमें सना मकबूल भी शामिल हैं। सना न सिर्फ टीवी एक्ट्रेस हैं, बल्कि वह मॉडल भी हैं। हसीना ने 2012 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था। जहां वह जीत नहीं पाईं, लेकिन उन्हें मिस इंडिया ब्यूटीफुल स्माइल का टाइटल मिला। ऐसे में सबकी निगाहें इसी पर टिकी हैं कि अब क्या वह 'बिग बॉस' की ट्रॉफी जीत पाएंगी, तो उनके लुक्स भी चर्चा में आ रहे हैं।
सना 'बिग बॉस' के सबसे स्टाइलिश सदस्यों में से एक हैं और उन्होंने शो में एक से बढ़कर एक ग्लैमरस कपड़े पहन अपनी अलग छाप छोड़ी है। यही नहीं हसीना का इंस्टाग्राम भी उनकी कातिलाना तस्वीरों से भरा पड़ा है। ऐसे में जब हमने उनकी प्रोफाइल देखी, तो उनकी अदाएं इतनी किलर थी कि वह अच्छे-अच्छों के पसीना छुड़ा दे।
टीवी पर एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली सना मकबूल अब 'बिग बॉस OTT 3' के फिनाले में पहुंच गई हैं। हसीना न सिर्फ शो में अपनी बातों से लोगों का ध्यान खींचने में सफल रहीं, बल्कि उनके किलर स्टाइल ने भी सबको दीवाना बना दिया।
Comments (0)