अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। इन दिनों हर तरफ इस फिल्म की चर्चा हो रही है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस मूवी को लेकर हर रोज लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह पुष्पा 2 की रिलीज में बेहद कम समय बाकी रहना है। लेकिन इस वक्त पुष्पा 2 (Pushpa 2) के ट्रेलर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
17 नवंबर को होगा रिलीज
अल्लू के पोस्ट के मुताबिक पुष्पा द रूल का ट्रेलर आने वाली 17 नवंबर रविवार को शाम 6 बजकर 5 मिनट पर पटना में लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए शहर में मेगा इवेंट भी आयोजित होगा। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और वे पुष्पा 2 के इस धांसू ट्रेलर की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं।
ट्रेलर के लिए मेकर्स की खास तैयारी
इससे पहले पुष्पा 2 के मेकर्स की तरफ से ट्रेलर को लेकर एक तरह की खास तैयारी का एलान कर दिया गया था। जिसके आधार पर देश के कई अलग-अलग शहरों में पुष्पा की इस दूसरी किस्त के ट्रेलर को ग्रैंड स्तर पर लॉन्च करने के लिए खास इंतजाम किया जाएगा। इन शहरों में पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च के लिए बिग इवेंट को ऑर्गेनाइज किया जाएगा। जो अपने आप में मेकर्स का एक शानदार मूव माना जा रहा है।
कब रिलीज होगी पुष्पा 2
यूं तो पुष्पा 2 को दूसरी रिलीज डेट के तौर पर 6 दिसंबर का दिन तय किया गया था। लेकिन हाल ही में इसे एक दिन पीछे खिसकाकर अब 5 दिसंबर कर दिया गया है। जिसके आधार पर ये फिल्म अगले महीने के पहले सप्ताह में ही दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अल्लू अर्जुन को पुष्पा राज के अवतार में देखने के लिए सभी की उत्सुकता बढ़ी हुई है।
Comments (0)