दिग्विजय सिंह राठी के साथ उनकी स्प्लिट्सविला की को-कंटेस्टेंट कशिश कपूर ने भी बिग बॉस 18 के घर में एंट्री की है. ये दोनों सलमान खान के शो में शामिल होने वाले पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं. बिग बॉस के घर में एंट्री करते ही दिग्विजय और कशिश दोनों ने अपना गेम खेलना शुरू कर दिया है. दरअसल जब कशिश कपूर पर तंज कसते हुए ईशा सिंह ने उन्हें कहा कि वो बिग बॉस देखकर आईं हैं और इसलिए वो सबके बारे में अपनी जजमेंट दे रही हैं. तब कशिश ने उनपर पलटवार करते हुए कहा कि कम से कम वो ईशा की तरह किसी के पीठ पीछे बात नहीं कर रही हैं.
कशिश की बातें सुनकर ईशा गुस्से से तिलमिला गईं और उन्होंने बिग बॉस 18 की इस वाइल्ड कार्ड एंट्री को सुना डाला कि वो बिग बॉस के घर में लोगों के सामने बात करने की भी हिम्मत रखती हैं. लेकिन उनकी बातों को पूरी तरह से नजरअंदाज करते हुए कशिश बोलीं कि ईशा तुम्हें किसी ने ये सच बताने की हिम्मत नहीं की कि तुम बहुत इनसिक्योर हो. तब फिर एक बार ईशा चुप हो गईं. हालांकि वो भी कशिश के सामने हार मानने के लिए तैयार नहीं थीं.
बिग बॉस 18 के घर में एंट्री करने से पहले ही कशिश कपूर ने कहा था कि वो न ही एलिस कौशिक को पसंद करती हैं न ही ईशा सिंह को. उनकी ये वीडियो क्लिप बिग बॉस ने शो में शामिल सभी कंटेस्टेंट को दिखाई थी. यही वजह है कि कशिश के बिग बॉस के घर में एंट्री करते ही उनमें और ईशा सिंह में बहस छिड़ गई.
Comments (0)