नेटफ्लिक्स पर जब से 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' का नया सीजन आया है, हर ओर बस शालिनी पासी ही छाई हुई हैं। शो में हसीना के फैशनेबल अंदाज के साथ ही उनकी बातों ने भी लोगों को खूब एंटरटेन किया। ऐसे में अब शालिनी जिस भी इवेंट का हिस्सा बनती हैं, उनका स्टाइल बाकी हसीनाओं को पीछे छोड़ सबका ध्यान खींच लेता है। अब हाल ही में हसीना टीरा ब्यूटी के फ्लैगशिप स्टोर के लॉन्च पर पहुंचीं। जहां भी वह लाइमलाइट चुराने में सफल रहीं।
यहां शालिनी के कपड़ों से ज्यादा उनके हीरों की चमक ने सबको दीवाना बनाया। जिसमें उनका अंदाज नीता अंबानी को भी टक्कर देता दिखा, जो यहां अपनी बेटी के ईयररिंग्स पहनकर आई थीं। वहीं, शालिनी का मिनी एलियन बैग से भी कोई अपने नजरें नहीं हटा पाया, तो नीता का पॉपकॉर्न वाला बैग तो जैसे सब भूल ही गए।
दिल्ली के अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी शालिनी ने इस इवेंट के लिए ग्रे कलर की ड्रेस को चुना। प्लंजिंग नेकलाइन वाली ये रफल टाई अप ड्रेस काफी स्टनिंग लगी, तो इसे स्टाइल करना का तरीका भी काफी क्लासी है। ऐसे में अपने एक से बढ़कर एक कातिलाना लुक्स से अक्सर लोगों को फिदा करने वाली शालिनी यहां भी कमाल कर गईं।
शालिनी पासी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हसीना के कई मीम्स वायरल हो रहे हैं, तो उनके स्टाइल पर भी लोग फिदा हो गए। अब अंबानी के इंवेट में हसीना का शानदार अंदाज देखने को मिला।
Comments (0)