बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ही फैंस की अटेंशन चुरा लेती हैं। जब से अर्जुन कपूर के साथ उनका ब्रेकअप हुआ है, फैंस भी एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ से जुड़े हर छोटे बड़े अपडेट्स जानने के बेकरार रहते है। हालांकि अब मलाइका ने अपना रिलेशनशिप स्टेटस खुद ही रिवील कर दिया है।
मलाइका ने बताया रिलेशनशिप स्टेटस
मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों तक पहुंचाती हैं। अब जब लोग जानना चाहते हैं कि उनकी जिंदगी में कोई आया या नहीं तो एक्ट्रेस ने खुद ही अपना रिलेशनशिप स्टेटस फैंस के साथ शेयर कर दिया है। मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में मलाइका ने बताया है कि फिलहाल वह सिंगल हैं या फिर मिंगल?
इंस्टा स्टोरी शेयर की
मलाइका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा है, ‘मेरा रिलेशनशिप स्टेटस इस वक्त…’ इसके बाद 3 विकल्प दिए गए हैं, 1. रिलेशनशिप में, 2. सिंगल और 3. ही ही ही… मलाइका अरोड़ा ने तीसरा विकल्प चुना है, जिसमें ‘ही ही ही’ लिखा हुआ है। इस पोस्ट के जरिए शायद मलाइका हिंट दे रही हैं कि अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद फिलहाल वह किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं।
Comments (0)