शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म 'जब वी मेट' (Jab We Met) बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय रोमांटिक कॉमेडी में से एक है। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी और 16 साल बाद भी ये फिल्म फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय है। ऐसे में पीवीआर ने वेलेंटाइन वीक 2023 के दौरान इस रोमांटिक कॉमेडी को रि-रिलीज किया। उनकी फिल्म को फैंस सिनेमाघरों में दोबारा देखने पहुंचे थे। इसी बीच शाहिद ने खुद एक स्क्रीनिंग पर पहुंच कर फैंस को सरप्राइज कर दिया।
Jab We Met की स्क्रीनिंग में पहुंचे शाहिद
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) जब 'जब वी मेट' (Jab We Met) की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में एंट्री ली तो उनके फैंस के होश उड़ गए। शाहिद ने इसका एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो में, शाहिद को गुप-चुप थिएटर में एंट्री लेते दिखाया गया है, और जब फैंस शाहिद को अपने सामने देखते हैं, तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है। इस दौरान कई फैंस को स्टार से हाथ मिलाने और उनके साथ तस्वीरें लेने का भी मौका मिलता है। शाहिद ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "जब वी मेट के 16 साल।"
‘मौजा ही मौजा’ सॉन्ग पर ऑडियंस ने किया डांस
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने हाल ही में एक वायरल वीडियो पर अपना रिएक्शन साझा किया है। वीडियो में फैंस स्क्रीन के सामने, मशहूर गाने 'मौजा ही मौजा' पर डांस करते दिखाया दिखाई दे रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा की, “लगभग 16 साल बाद #जब वी मेट (Jab We Met) #वैलेंटाइन वीक में बिना किसी प्रचार के सोशल मीडिया में हाउसफुल चल रही है। ये एक कल्ट रोमांटिक कॉमेडी का वॉल्यूम बताता है। @shahidkapoor भाई थिएटर में जनता का रिस्पॉन्स चेक करें, आपको यह पसंद आएगा।" इस पर शाहिद ने जवाब दिया, "टू स्पेशल।"
जानें कैसे प्रोटेस्ट में स्वरा और फहद की हुई मुलाकात, बिल्ली की वजह से हुआ प्यार और फिर कर ली शादी
Comments (0)