पिछले महीने गोविंदा के पैर पर गोली लगने के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे। डॉक्टर ने गोविंदा को 4 हफ्ते के रेस्ट की सलाह दी थी। पैर में चोट लगने के एक महीने बाद एक बार फिर से गोविंदा की तबीयत बिगड़ गई है। गोविंदा की बीते दिन यानी 16 नवंबर को अचानक से तबीयत खराब हो गई। उनके सीने में दर्द होने की वजह से उन्हें हेलीकॉप्टर से मुंबई लाया गया। रिपोर्ट के अनुसार उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दरअसल वो चुनाव रैली के दौरान रोड शो कर रहे थे, और उसी वक्त अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई। इस खबर के बाद से ही उनके फैंस काफी चिंता में हैं, क्योंकि अभी कुछ समय पहले तो पैर में गोली लगने की वजह से उनकी सर्जरी हुई थी। अब ये जान लेते हैं कि एक्टर की हालत अब कैसी है।
पिछले महीने गोविंदा के पैर पर गोली लगने के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे। डॉक्टर ने गोविंदा को 4 हफ्ते के रेस्ट की सलाह दी थी। पैर में चोट लगने के एक महीने बाद एक बार फिर से गोविंदा की तबीयत बिगड़ गई है।
Comments (0)