विक्रांत मैसी का नाम बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में जाना जाता है हाल ही में उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ आई थी, जिसके चलते एक्टर काफी चर्चा में थे। विक्रांत मैसी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट एक पोस्ट कर अपने फैंस को हैरान कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, अपने इस पोस्ट में उन्होंने एक्टिंग के ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट कर सभी को हैरान कर दिया। अपने दमदार अभिनय से किरदारों में जान फुकने वाले विक्रांत मैसी ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में टीवी शो 'कहां हूं मैं' से की थी। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो जैसे 'धर्मवीर', 'बालिका वधू' और 'कुबूल है' में भी काम किया।
सभी हैरान
लेकिन हाल ही में उनका नाम सोशल मीडिया पर एक बार फिर से छाने लगा है और इसकी वजह उनकी हालिया पोस्ट है। एक्टर ने 1 दिसंबर को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, जिससे सभी हैरान हो गए। दरअसल, उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेने की घोषणा की है।
2013 में बॉलीवुड डेब्यू किया
उन्होंने 2013 में आई 'लुटेरा' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने देवदास मुखर्जी का किरदार निभाया था। अपने इस 20 साल के सफर में विक्रांत ने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें से कुछ हिट रहीं तो कुछ फ्लॉप भी रहीं। लेकिन उनकी फिल्म '12वीं फेल' और हालिया रिलीज फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद किया गया. ऐसे में विक्रांत मैसी के इस पोस्ट ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है और हर कोई इसके पीछे की वजह जानना चाहता है।
एक्टिंग से संन्यास ले रहे विक्रांत मैसी
विक्रांत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर कर ये ऐलान किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं। आप सभी के सपोर्ट के लिए दिल से धन्यवाद। अब समय है खुद को रीसेट करने का। 2025 में आपसे आखिरी बार मिलूंगा, जब तक सही समय नहीं आता। दो आखिरी फिल्में और अनगिनत यादें। सब कुछ के लिए शुक्रिया। हमेशा आभारी रहूंगा'।
बच्चे के नाम पर मिली धमकी
‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म में हो रहे विवाद की वजह से उन्हें अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए धमकियां दी जा रही है। विक्रांत ने बताया कि इन सभी धमकियों में उनके बच्चे को निशाना बनाया जा रहा है।
Comments (0)