Entertainment: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Top 5 Contestants) में फिनाले से ठीक पहले एक बड़ा उलटफेर सामने आया है। शो में मिड वीक एविक्शन हुआ है और वो भी घर में आई जनता की मर्जी से। जिस कंटेस्टेंट को टिकट टू फिनाले मिल चुका था, वही कंटेस्टेंट मिड वीक एविक्शन में बाहर हो गई है। इस एलिमिनेशन के बाद अब बिग बॉस 16 के टॉप 5 कंटेस्टेंट का भी नाम सामने आ चुका है। जिसमें दर्शकों की उम्मीद के मुताबिक शिव और प्रियंका टॉप पर हैं। इस हफ्ते होने वाले ग्रैंड फिनाले में काफी धमाकेदार परफॉर्मेंस देखी जाने वाली हैं।
ये कंटेस्टेंट हुई एलिमिनेट
बिग बॉस 16 में हाल ही में ऑडियंस घर के अंदर आई। घर में बचे 6 कंटेस्टेंट को शो में आए दर्शकों को इम्प्रेस करना था और उनसे अपील करनी थी कि वो लोग उन्हें वोट करें। दर्शकों ने भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट से सवाल पूछे और वोट किया। इस दौरान निमृत कौर को घर में सबसे कम वोट मिले और वो शो से बाहर हो गईं। अब घर में 5 सदस्य बचे हैं और यही शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स है।
ये है टॉप 5 कंटेस्टेंट
टॉप पांच कंटेस्टेंट (Bigg Boss 16 Top 5 Contestants) में शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट शामिल है। सुम्बुल के बाद घर से जाने वाली निमृत 14वीं कंटेस्टेंट हैं। अब इस टॉप 5 में आपस में भिड़ंत होगी और कोई एक विनर बनेगा। दरअसल, घर में आई ऑडियंस ने पहले राउंड का विजेता शिव को बनाया तो वहीं दूसरा राउंड रहा एमसी स्टैन के नाम। तीसरे राउंड प्रियंका चाहर चौधरी ने अपने नाम किया।
इस तारीख को होगा फिनाले
दर्शकों की वोटिंग से ये तो साफ है कि शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट हैं शिव, प्रियंका और एमसी स्टैन। अब इनमें से कौन बिग बॉस 16 का विजेता बनता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। 12 और 13 फरवरी को बिग बॉस 16 का फिनाले होने वाला है और उम्मीद की जा रही है कि इस बार सलमान खान ही शो को होस्ट करते नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर विनर की फेक तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।
Read More- Bigg Boss 16: फिनाले से पहले राशन-रैंकिंग का ट्विस्ट, अर्चना के तेवर बिगाड़ देंगे खेल
Comments (0)