सना खान ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में महिलाओं के छोटे कपड़े पहनने पर सवाल उठाया था जिस पर अब उर्फी जावेद ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। दरअसल, सना खान ने एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट में उन मर्दों को लताड़ लगाई थी जो अपनी पत्नियों को छोटे कपड़े पहनने की इजाजत देते हैं। अब उर्फी ने सना को घेर लिया है और कहा कि, जिस तरह वो पूर्व एक्ट्रेस को जज नहीं करतीं, उसी तरह उन्हें दूसरों को जज नहीं करना चाहिए।
सना खान पर क्यों बरस पड़ीं उर्फी जावेद ?
अभिनेत्री उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी में सना खान के इसी बयान को रीशेयर करते हुए नाराजगी जताई थी। एक्ट्रेस उर्फी ने एक लंबा चौड़ा नोट लिखते हुए बताया कि, किसी के कपड़ों की पसंद उस व्यक्ति को महान नहीं बनाती है। अभिनेत्री के अनुसार, अपनी नई 'कपड़ों की पसंद' के कारण खुद को महान मानना और दूसरी महिलाओं को नीचा दिखाना। आपकी चॉइस आपको उन लोगों से ऊपर नहीं बनाती जो आपसे अलग चॉइस रखते हैं। दूसरी महिलाएं भी आपको आपकी पसंद के लिए शर्मिंदा कर सकती हैं लेकिन हम ऐसा नहीं कर रहे हैं। लेडी, अगर आप जो चाहें पहन सकती हैं और जज नहीं होना चाहतीं, तो अन्य महिलाएं भी ऐसा डिमांड कर सकती हैं।
सना खान ने छोटे कपड़ों पर आखिर क्या कहा था?
आपको बता दें कि, अभिनेत्री रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट में सना खान ने कहा था कि, हर आदमी चाहता है कि, उसकी पत्नी शालीनता से कपड़े पहने। मुझे समझ नहीं आता कि, लोग अपनी पत्नियों को छोटे कपड़े पहनने की इजाजत कैसे दे देते हैं। क्या आपको अच्छा लगता है जब दूसरे लोग छोटे कपड़ों की वजह से आपकी पत्नियों को 'हॉट' कहते हैं। सना ने हैरानी जताई कि, पति इस चीज को लेकर गर्व कैसे कर सकते हैं।
Comments (0)