मनोज बाजपेयी भारतीय हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने अभिनेता हैं। अपनी एक्टिंग से लेकर अलग-अलग किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत चुके हैं। 'गुलमोहर', 'सिर्फ एक बंदा काफी है', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'स्पेशल 26' जैसी हिट फिल्में और वेब सीरीज देने वाले मनोज बाजपेयी की एक और धमाकेदार क्राइम थ्रिलर फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है। अगर आप 'द फैमिली मैन 3' की रिलीज से पहले एक्टर की कोई शानदार फिल्म देखना चाहते हैं तो आप 'भैया जी' देख सकते हैं। सिनेमाघरों के बाद 'भैया जी' अब ओटीटी पर धूम मचाने वाली है।
'द फैमिली मैन 3' के रिलीज होने से पहले मनोज बाजपेयी की एक दमदार और खतरनाक क्राइम थ्रिलर फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में भैया जी का धांसू देसी एक्शन देख आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे।
Comments (0)