पिछले काफी समय से ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के रिश्तों को लेकर अनबन की खबर आ रही है। ऐसा कहा जा रहा कि दोनों तलाक लेने वाले हैं। हालांकि परिवार ने इस मामले पर पूरी चुप्पी बना रखी है। इससे पहले ऐश्वर्या राय और फिर बेटी आराध्या के जन्मदिन पर भी अभिषेक ने सोशल मीडिया पर उनको लेकर कोई पोस्ट नहीं किया। वहीं हाल ही में अभिषेक कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सीजन 16 के सेट पर अपनी फिल्म आई वांट टू टॉक को प्रमोट करते नजर आए। इस दौरान एक्टर ने अपनी बेटी आराध्या को लेकर कुछ बातें बोली जिसे जानकर ये समझा जा सकता है कि एक्टर उनके साथ एक बेहतरीन बॉन्ड शेयर करते हैं।
बाप-बेटी की कहानी है
केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक बच्चन ने अपने पिता अमिताभ बच्चन से आई वांट टू टॉक में अपनी भूमिका के बारे में बात की। इस फिल्म में एक पिता और बेटी के इमोशनल रिश्ते की कहानी दिखाई गई है। फिल्म पर चर्चा करते हुए अभिषेक ने अपने किरदार अर्जुन सेन पर बात की जो अपनी बेटी और उसके प्रति अपनी जिम्मेदारियों को लेकर प्रतिबद्ध है। अभिषेक ने बताया कि अर्जुन ने अपनी बेटी से वादा किया है कि वो तमाम चुनौतियों के बावजूद वो हमेशा अपनी बेटी के साथ रहेगा, उसके लिए लड़ेगा और यहां तक कि उसकी शादी में डांस भी करेगा।
अपने किरदार को लेकर अभिषेक बच्चन ने क्या कहा?
बताया कि वह अपने किरदार अर्जुन सेन की अपनी बेटी के प्रति प्रतिबद्धता से जुड़े हैं। उन्होंने अर्जुन द्वारा अपनी बेटी से किए गए वादे पर विचार करते हुए उसे आश्वासन दिया कि चुनौतियों के बावजूद, वह हमेशा उसके लिए लड़ने के लिए लड़ेगा और यहां तक कि उसकी शादी में नृत्य भी करेगा। अभिषेक ने कहा, "एक पिता के रूप में वह अटूट प्रतिबद्धता शब्दों से परे है।" इसके बाद एक्टर ने आराध्या और अपने रिश्ते को लेकर बात की। अभिषेक ने कहा, “आराध्या मेरी बेटी है और शूजीत दा की दो बेटियां हैं। हम दोनों ही 'बेटियों के पिता'हैं और हम वास्तव में उस भावना को समझते हैं।"
Comments (0)