आमिर खान (Amir Khan) के भांजे इमरान खान (Imran Khan) पिछले कुछ समय से पर्दे से गायब हैं। एक्टर की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की चर्चा हमेशा होती ही रहती है। 2019 में, अभिनेता अपनी असफल शादी के कारण सुर्ख़ियों में थे। अभिनेता ने 2011 में गर्लफ्रेंड अवंतिका (Avantika) से शादी की थी। शादी के कुछ ही सालों बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया था और 2019 में उनका तलाक हो गया। अब इमरान खान एक लंबे समय बाद पब्लिक के सामने आए हैं तो उनकी डेटिंग की खबरें भी सामने आईं हैं।
जानिए किस एक्ट्रेस के संग नजर आए Imran Khan
बीते दिन यानी 5 फरवरी को इमरान खान (Imran Khan) का एक विडियो सामने आया है जिसमें वे एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन (Lekha Washington) के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों जिस तरह से एक-दूसरे का हाथ थामे हुए हैं, उससे सोशल मीडिया पर अफेयर की अटकलों का दौर शुरू हो गया है। यूजर्स का दावा है कि इमरान और लेखा के बीच कुछ पक रहा है।
2019 में Imran-Avantika की राहें हुई अलग
2011 में इमरान (Imran Khan) ने अवंतिका से शादी रचाई थी। अवंतिका और इमरान की एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम इमारा है। इमरान-अवंतिका का तलाक साल 2019 में हो गया था। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
Ricky Kej ने फिर बढ़ाई भारत की शान, तीसरी बार ‘ग्रैमी अवॉर्ड’ जीत कर लगाई हैट्रिक
Comments (0)