एक तरफ जहां बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' को लेकर चर्चा में हैं वहीं सोशल मीडिया पर एक्टर की कई फोटोज वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन की एक और तस्वीर सामने आई है, जिस पर कई लोग विश्वास करने से कतरा रहे हैं। दरअसल, वायरल फोटो में वे एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ नजर आ रहे हैं।
फैंस ने दिया जबरदस्त रिएक्शन
सोशल मीडिया पर एक्टर कार्तिक (Kartik Aryan) और एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में दोनों साथ में नजर आ रहे हैं। फोटो में कार्तिक काफी अच्छे लग रहे हैं, वहीं सारा बेहद प्यारी दिखाई दे रही हैं। यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब तेज़ी से वायरल हो रही है। हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस ने इस पर जबरदस्त रिएक्शन दिया है।
तसवीरें हो रही हैं वायरल
तस्वीरों के वायरल होते ही फैंस कई तस्वीरों पर एक से बढ़ कर एक कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स के मुताबिक सारा कार्तिक को फिर से धोका देंगी। पर कुछ यूजर्स के मुताबिक कृति सेनन (Kriti Sanon) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की जोड़ी खूब जमती है। वहीं, दूसरे यूजर्स कार्तिक को सारा से बचने की सलाह दे रहे हैं।
Kudiyee Ni Teri Song हुआ रिलीज, अक्षय-मृणाल की जोड़ी ने मचाया धमाल
Comments (0)