बॉलीवुड फिल्म दृश्यम 3 में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय खन्ना की जगह अब जयदीप अहलावत की एंट्री तय मानी जा रही है। यह कास्टिंग बदलाव कहानी में नया मोड़ ला सकता है।
बॉलीवुड के शानदार अभिनेता अजय देवगन की हिट थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम’ के तीसरे पार्ट को लेकर बड़ी चर्चा शुरू हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार , अक्षय खन्ना अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। अक्षय की जगह जयदीप अहलावत की एंट्री हो सकती है।
‘दृश्यम 3’ में जयदीप की एंट्री!
मिली जानकारी के मुताबिक, ‘दृश्यम 3’ में अभिनेता जयदीप अहलावत एक अहम रोल निभा सकते हैं। उनकी दमदार एक्टिंग की वजह से कहानी में नया औरखतरनाक ट्विस्ट आने की उम्मीद है। आपको बता दें कि, अगर इस मेगा फिल्म में जयदीप अहलावत को लिया जाता है तो वह पहली बार अजय देवगन और तब्बू के साथ नजर आएंगे।
हालांकि मेकर्स ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इस खबर से फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अब देखना होगा कि जयदीप अहलावत किस किरदार में नजर आते हैं और कहानी को किस दिशा में ले जाते हैं।
Comments (0)