रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में नॉमिनेशन के बाद अब रैंकिंग की प्रक्रिया होगी। इसमें घरवालों को ही एक-दूसरे को रैंक करना है। करण वीर मेहरा खुद को पहले नंबर का दावेदार बताते हैं, लेकिन उनसे अच्छी बॉन्डिंग रखने वाले विवियन डीसेना भी इसी नंबर को पाना चाहते हैं। उधर, शहजादा धामी को सबको धमकी देने लग जाते हैं कि पहले नंबर पर तो वो ही हैं!
'बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस घरवालों को एक कार्य देते हैं। योगदान के हिसाब से एक-दूसरे की रैंकिंग करने का टास्क। इस दौरान खूब लड़ाई होती है। करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना तो ज्यादा कुछ नहीं बोलते, लेकिन शहजादा धामी और रजत दलाल भिड़ जाते हैं।
'बिग बॉस 18' में एक टास्क होगा, जिसमें घरवाले एक-दूसरे के आमने सामने होंगे। ये टास्क है, एक-दूसरे की रैंकिंग करना। हर कोई नंबर वन की पॉजिशन हासिल करना चाहेगा और इसीलिए घर में कलेश मचेगा।
Comments (0)