'ये है मोहब्बतें' में मिसेज अय्यर के किरदार से फेमस हुई 69 वर्षीय नीना कुलकर्णी के मौत की अफवाहों के बाद अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर निधन की झूठी खबर पर रिएक्ट किया है। पिछले कुछ दिनों से कई यूट्यूब चैनल यह खबर चला रहे हैं कि दिग्गज अभिनेत्री अब नहीं रहीं। उनकी मौत की खबर ने इंटरनेट को हिलाकर रख दिया और एक्ट्रेस के फैंस के बीच भी हलचल मच गई। हालांकि, अब सभी के लिए एक राहत भरी न्यूज सामने आई हैं, जिसका खुलासा खुद नीना ने किया है कि वह जीवित हैं। उन्होंने प्रशंसकों से इंटरनेट पर चल रही ऐसी अफवाहों पर आंख मूंदकर विश्वास न करने का भी आग्रह किया।
नीना कुलकर्णी ने सोशल मीडिया पर चल रही झूठी मौत की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस ने अपने फैंस को सच बताते हुए अपना हेल्थ अपडेट दिया है।
Comments (0)