Yash And Rishab - यश कन्नड़ सिनेमा के सबसे बड़े नामों में से एक है। KGF के साथ यश पूरे देश में मशहूर हो चुके है। कन्नड़ सिनेमा ने 'केजीएफ' फ्रेंचाइजी और 'कांतारा' जैसी अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ ग्लोबल लेवल पर इंडियन सिनेमा का खूब नाम रोशन किया है। (Yash And Rishab) इन फिल्मों की रिकॉर्ड तोड़ सफलता ने न सिर्फ कई मिसालें कायम की, बल्कि उन्होंने देश को यश, ऋषभ शेट्टी जैसे कुछ और बड़े सुपरस्टार भी दिए हैं।
Yash And Rishab ने पीएम से सिनेमा के विकास पर चर्चा की
कन्नड़ सिनेमा अपनी हर नई फिल्म के साथ भारतीय सिनेमा में अपनी पोजीशन और रुत्बा मजबूत करता जा रहा है। वहीं अब उनके इस सफर में एक और यादगार लम्हा शामिल हुआ जब इसकी पूरी टीम भारतीय सिनेमा के विकास के कई पहलुओं पर चर्चा करने के लिए भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मिली।
पीएम मोदी ने साउथ सिनेमा के मशहूर दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार को भी याद किया
उनकी इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। खबरों का कहना है कि, इन दोनों के साथ इस मुलाकात में दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार की पत्नी अश्विनी भी शामिल हुईं। मीडिया रिपोर्ट्स के की मानें तो बीते दिन यानी 12 फरवरी को पीएम मोदी ने फिल्मी सितारों, खिलाड़ियों और स्टार्टअप जगत के लोगों से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने साउथ सिनेमा के मशहूर दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार को भी याद किया।
PM मोदी से मिले साउथ स्टार्स
आपको बता दें कि, हाल ही में भारत के माननीय प्रधान मंत्री मोदी कर्नाटक यात्रा पर थे और इस दौरान केजीएफ स्टार यश और कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी के साथ होम्बले फिल्म्स के मेकर्स, प्रोड्यूसर्स विजय किरागंदूर और अश्विनी पुनीत राजकुमार ने उनसे मुलाकात की। जीनकारी के अनुसार, इस मुलाकात के दौरान उन सभी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की जैसे- राज्य में थिएटरों की संख्या, सिनेमा का प्रभाव और यह इकोनॉमी को बढ़ावा देने में कैसे मदद करेगा।
ये भी पढ़ें - Rajasthan BJP: गुलाब चंद कटारिया के राज्यपाल बनाए जाने पर वसुंधरा राजे ने जताई खुशी
Comments (0)