Entertainment: डायरेक्टर एसएस राजामौली को उनकी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। वहीं, हाल ही में एसएस राजामौली ने एक इंटरव्यू में 'धर्म' को लेकर ऐसा बयान दिया कि हर तरफ बवाल मच गया। 'धर्म' पर बात करने के बाद एसएस राजामौली को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट एसएस राजामौली के सपोर्ट में उतरी हैं। कंगना (Kangana Ranaut) ने ट्विटर पर राजामौली को ट्रोल करने वालों को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।
कंगना ने किया राजामौली का बचाव
दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने पोस्ट (Kangana Ranaut) करते हुए फिल्म मेकर एसएस राजामौली को टारगेट करते हुए लिखा था कि- 'नॉवेल द फाउंटेनहेड से इंस्पायर होते हुए एसएस राजामौली ने कहा है कि धर्म एक तरह से धोखाधड़ी की तरह है।' साथ ही यूजर ने राजामौली का वीडियो भी शेयर किया था। यूजर के इसी कमेंट पर कंगना ने उसे सुनाते हुए राजामौली का बचाव किया।
यूजर पर भड़की कंगना
कंगना रनोट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एसएस राजामौली को लेकर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'ओवररिएक्ट करने की जरूरत नहीं है। हर समय भगवा झंडा लिए रहने की जरुरत नहीं है। हमारा काम हमारे शब्दों से ज्यादा बोलता है। एक गर्वित (प्राउड) हिंदू होने के बाद भी हमें हर तरह के अटैक जैसे शत्रुता, ट्रोलिंग और नकारात्मकता का सामना करना पड़ता है। हमें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है और इसके अलावा हमें काफी नकारात्मकता से गुजरना पड़ता है, लेकिन हम सबके लिए फिल्में बनाते हैं। हम कलाकार विशेष रूप से कमजोर और नाजुक हैं।'

'हमें कोई सपोर्ट नही मिलता'
इसके बाद कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने कहा, 'हमें सो कॉल्ड राइट विंग से भी कोई सपोर्ट नहीं मिलता है। हम पूरी तरह से अपने पर निर्भर हैं। तो कृपया बैठ जाएं और कोई जुर्रत ना करें। मैं राजामौली सर के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुन सकती, जो किसी बारिश में ज्योति की तरह हैं। एक जीनियस, एक देशभक्त, एक उच्च कोटि के योगी। हम उन्हें पाकर धन्य हैं।' कंगना के ये ट्वीट्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस पर फैंस के भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि एसएस राजामौली ने हाल ही में इंटरनेशनल मीडिया 'द न्यूयॉर्क' को इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने कहा था, 'उन्होंने कई सारे धार्मिक ग्रंथों को पढ़ा है, तीर्थ यात्रा की है, भगवा वस्त्र भी पहना है। ये सब करने के बाद उन्हें धीरे-धीरे समझ आया कि धर्म एक प्रकार का शोषण है।' इसी के बाद से ही सोशल मीडिया पर वह ट्रोल किए जा रहे हैं।
Read More- Lock Upp Season 2: जल्द शुरू होगा कंगना को ये शो! जेल में नजर आएंगे बिग बॉस के 16 के ये कंटेस्टेंट
Comments (0)