बीते कई दिनों से चर्चा है कि बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं। इन अफवाहों की कई वजहें हैं। एक तो एक्ट्रेस का शूटिंग से दूर रहना और नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान ना करना और फिर उनके लेटेस्ट लुक्स। वहीं सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस ने लंबे समय से अपनी कोई लेटेस्ट फोटो शेयर नहीं की है। यही नहीं, एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से जब भी बाहर कहीं स्पॉट की गईं उन्हें अक्सर ढीले-ढाले कपड़ों में ही देखा गया। अब उनका एयरपोर्ट से लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर कैटरीना की प्रेग्नेंसी की चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल, आज सुबह-सुबह कैटरीना कैफ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान वह एक बार फिर ओवरसाइज्ड कपड़ों में देखी गईं।
सोशल मीडिया पर फिर कैटरीना कैफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स के बीच फिर अभिनेत्री की प्रेग्नेंसी की चर्चा शुरू हो गई है। कई यूजर्स ने एक्ट्रेस के लुक पर कमेंट करते हुए दावा किया कि जल्दी ही कैटरीना-विक्की की तरफ से गुड न्यूज मिलने वाली है।
Comments (0)