Entertainment: आज के एपिसोड में फिनाले के लिए फाइनल रेस शुरू हुई। घरवाले लास्ट गेम में शामिल हुए। हमेशा की तरह बिग बॉस (Big Boss 16 Ep 121) के घर में हर मैच में कोई ना कोई पेंच फंसा ही रहता था। गेम खेलने के दौरान प्रियंका और निमृत की आपस में कहा-सुनी हो गई। ऐसा लग रहा था कि आज निमृत किसी भी प्रकार का कटाक्ष सहन करने के मूड में नहीं है।
बिग बॉस के घर में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि अर्चना और निमृत एक-दूसरे पर पागलों की तरह चिल्लाते देखे गए। निमृत अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाई और चिल्लाती रही। उसने गुस्से में एक गिलास तोड़ दिया, शालिन ने उसे शांत करने की कोशिश की लेकिन स्थिति बेकाबू हो गई। फिनाले टास्क जीतकर निमृत ने अपना स्टैंड बरकरार रखा।
शिव- प्रियंका का नहीं चला जादू
बिग बॉस 16 के (Big Boss 16 Ep 121) कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे ऐसे दो खिलाड़ी हैं, जो इस सीजन की ट्रॉफी जीतने की मजबूत दावेदारी रखते हैं। टास्क परफॉर्म करना हो या फिर किसी मुद्दे पर स्टैंड लेना, ये दोनों कभी भी पीछे नहीं रहे हैं। अब तक शो के फैंस और कई सेलेब्स दोनों में से किसी एक के विनर बनने की बात कह चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया ट्रेंड की माने तो घर का सबसे शांत खिलाड़ी इनसे भी ऊंची दहाड़ मार रहा है।
ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहे ये दो नाम
फैंस की वोटिंग के मुताबिक ट्वीटर पर अभी दो नाम ट्रेंड कर रहें हैं। इन दो नामों में अर्चना गौतम और शिव ठाकरे का नाम शामिल हैं, बता दें कि बीती रात ट्वीटर पर एमसी स्टेन और निमृत कौर का नाम ट्रेंड कर रहा था। लेकिन ट्रेंडिग रोजाना बदलती है। शिव और अर्चना के फैंस वोटिंग कर रहें है, जिससे ये खिलाड़ी टॉप पर आ गए है।
Comments (0)