एंटरटेनमेंट क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के खिलाफ हिंसा और चीटिंग का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आदिल वर्तमान में जेल में है, और वे आरोपों का सामना कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस-मॉडल शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने राखी-आदिल मुद्दे पर बयान जारी किया है।
राखी-आदिल के मुद्दे पर शर्लिन का बयान
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने राखी सावंत (Rakhi Sawant) और आदिल खान (Adil Khan Durrani) से जुड़ी घटना के बारे में पैपराजी से बात की और आदिल के लिए अपना सपोर्ट व्यक्त किया। शर्लिन ने आदिल को सुलझा हुआ शख्स बताया। शर्लिन ने कहा "“आदिल के साथ पुलिस स्टेशन में कुछ समय बिताकर इतना मैं कह सकती हूं कि, वह बंदा सुलझा हुआ है। पता नहीं वो कैसे इस पूरे झमेले में फंस गया, लेकिन जितनी देर मैंने उससे बात की, ऐसा लगा मुझे कि सुलझा हुआ बंदा है और मैंने बोला भी उसको उसके मुंह पर कि तुम तो सुलझे हुए लगते हो, तो कहां आ गए तुम। कैसे फंस गए इस पूरे चक्कर में और सुर्खियों में आने के लिए ये जरूरी नहीं है कि ये लोग आपस में खिट-पिट करें या अपने रिश्ते का मजाक बनाए।”
Sherlyn Chopra ने आदिल को बनाया अपना भाई
शर्लिन ने ये भी कहा कि वे आदिल को अपना भाई मान चुकी हैं। उन्होंने कहा, “मैंने उनके पति को भाई माना है और उनके बारे में सुनकर अच्छा तो नहीं लग रहा है। जो कुछ भी दोनों के बीच ये खिट-पिट जल्द ही खत्म हो जाए। अगर सच में उनके पति ऐसा कुछ कर रहे हैं तो वो अपनी गलती मान लें। अगर नहीं कर रहे हैं तो बताएं कि इस गलतफहमी की वजह कौन है और ये गलतफहमी कैसे पैदा हुई इन दोनों के बारे में।”
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में हुई नए ‘टप्पू’ की एंट्री, ये कलाकार करेंगे राज अनादकट को रिप्लेस
Comments (0)