बॉलीवुड में ऐसे बहुत कम सफल चाइल्ड आर्टिस्ट हैं जिन्होंने बड़े होने के बाद फिल्मों में बतौर लीड एक्टर-एक्ट्रेस नजर आए और सफल भी रहे. ऋषि कपूर, नीतू सिंह, कमल हासन, श्रीदेवी जैसे सितारे इसी लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम किया और बाद में बड़े होने पर वे सुपरस्टार बन गए. इन सभी नामों के बीच एक और अभिनेत्री का नाम है जो 90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप स्टार्स हुआ करती थीं. लेकिन एक बुरे फैसले के कारण उनका सितारा गर्दिश में आ गया. जिसके कारण उन्हें 15 साल तक कोई काम नहीं मिला. फिल्में मिलनी बंद हुई तो एक्ट्रेस ने राजनीति का रूख कर लिया लेकिन यहां भी किस्मत ने साथ नहीं दिया. हालांकि एक्ट्रेस करियर ठप्प हो जाने के बाद भी खूब ठाठ-बाट वाली लाइफ जीती हैं.
जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं उर्मिला मातोंडकर हैं. उर्मिला ने अपना फिल्मी सफर 3 साल की उम्र में 1977 की फिल्म कर्म से शुरू किया था. उन्हें 1983 की हिट फिल्म मासूम में तीन चाइल्ड आर्टिस्ट मे से एक की भूमिका निभाकर पहचान मिली थी. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी ने लीड रोल प्ले किया था. इसके बाद उर्मिला ने साल 1991 में रिलीज़ हुई नरसिम्हा के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था. ये फिल्म हिट रही थी. इसके बाद उन्होंने चमत्कार जैसी कुछ औसत और सेमी-हिट फिल्मों में काम किया और एक स्टार बन गईं.
वैसे कहा जाता है कि उर्मिला का करियर डूबने की सबसे बड़ी वजह राम गोपाल वर्मा और उनकी फिल्में थीं. दोनों के कथित अफेयर की खबरें भी हमेशा चर्चा में रहती थीं. ऐसे में कई अन्य निर्देशक भी उर्मिला के साथ फिल्में करने से कतराने लगे. वह किसी दूसरे डायरेक्टर के साथ फिल्में करने से भी इनकार करती रहीं. उनकी यह गलती उनके बेहतरीन करियर पर भारी पड़ गई और वह एक फ्लॉप एक्ट्रेस बन गईं. उर्मिला मातोंडकर को आखिरी बार मराठी फिल्म 'अजोबा' में देखा गया था जो 2014 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्हें 2018 की फिल्म 'ब्लैकमेल' में एक स्पेशल कैमियो किया था.
फिलहाल उर्मिला मातोंडकर ना फिल्में कर रही हैं ना ही उनका पॉलिटिकल करियर चल रहा है लेकिन वे आलीशान लाइफ जरूर जी रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की अनुमानित नेटवर्थ 68 करोड़ रुपये है.
कभी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही इस हसीना का करियर फिलहाल ठप हो चुका है. पॉलिटिक्स में भी एक्ट्रेस का करियर नहीं चला. बावजूद इसके ये अभिनेत्री आलीशान जिंदगी जी रही हैं.
Comments (0)