किच्चा सुदीप ने खुलासा किया कि उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ में बिना फीस काम किया था। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कैमियो कल्चर और आपसी सहयोग की कमी पर भी बात की।
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में कैमियो कल्चर और कलाकारों के बीच सहयोग को लेकर खुलकर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि आज के समय में इंडस्ट्री में एक-दूसरे को सपोर्ट करने की भावना पहले जैसी नहीं रही है, जबकि सहयोग दोनों तरफ से होना चाहिए।
‘दबंग 3’ में बिना किसी फीस के काम किया था
सुदीप ने खुलासा किया कि उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ में बिना किसी फीस के काम किया था। उनके मुताबिक यह फैसला पैसों के लिए नहीं, बल्कि दोस्ती और सम्मान के कारण लिया गया था। सुदीप ने बताया कि सलमान खान ने उनसे निजी तौर पर कैमियो करने की रिक्वेस्ट की थी, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया।
‘जेलर’ में कैमियो करना असली इंडस्ट्री सपोर्ट की मिसाल
उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद भी कई कलाकारों से अपनी फिल्मों में कैमियो करने का अनुरोध किया, लेकिन ज्यादातर मामलों में सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस दौरान सुदीप ने सुपरस्टार शिवराजकुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उनका रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ में कैमियो करना असली इंडस्ट्री सपोर्ट की मिसाल है।
मैं रिश्तों और अच्छी स्क्रिप्ट को पैसों से ऊपर रखता हूं
अपने करियर और सोच पर बात करते हुए किच्चा सुदीप ने कहा कि वह हमेशा रिश्तों और अच्छी स्क्रिप्ट को पैसों से ऊपर रखते हैं। उन्होंने थलपति विजय और नानी जैसे कलाकारों की भी सराहना की और कहा कि बहुत कम स्टार्स ऐसे होते हैं जो लंबे समय तक खुद को प्रासंगिक बनाए रख पाते हैं।
सुदीप ने अपनी शुरुआती ज़िंदगी को याद करते हुए बताया कि उन्होंने कम उम्र में ही आत्मनिर्भर बनने का फैसला कर लिया था और पढ़ाई के साथ-साथ काम करके अपने खर्च खुद उठाए। फिलहाल उनकी फिल्म ‘मार्क’ दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स पा रही है, जिसमें वह एक सस्पेंडेड पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
Comments (0)