चित्रांगदा सिंह ने सलमान खान की प्रोफेशनलिज़्म की तारीफ करते हुए कहा कि वह शूटिंग के दौरान समय के पाबंद और अपने काम को लेकर बेहद गंभीर रहते हैं।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लेकर अक्सर यह चर्चा होती रहती है कि वह शूटिंग के दौरान समय के पाबंद नहीं रहते, लेकिन फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में उनके साथ पहली बार काम कर रहीं अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने इन तमाम धारणाओं को गलत बताया है। चित्रांगदा ने सलमान खान की प्रोफेशनलिज़्म की खुलकर तारीफ की है।
सलमान समय पर सेट पर पहुंचते हैं
बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने बताया कि शूटिंग के दौरान सलमान खान न केवल समय पर सेट पर पहुंचते थे, बल्कि कई बार अपने सीन न होने के बावजूद भी पूरे दिन मौजूद रहते थे। उन्होंने कहा कि सलमान सुबह तय समय पर सेट पर आते थे और लगातार कई दिनों तक उनका यही अनुशासन देखने को मिला।
सलमान अपने काम को लेकर बेहद गंभीर रहते हैं
चित्रांगदा सिंह ने आगे कहा कि सलमान खान अपने काम को लेकर बेहद गंभीर रहते हैं। हर सीन को बेहतर बनाने के लिए वह लगातार सोचते रहते हैं कि उसे और अधिक सच्चा और प्रभावशाली कैसे बनाया जाए। चाहे सीन भावनात्मक हो या साधारण, सलमान पूरी टीम और सह-कलाकारों की परफॉर्मेंस पर ध्यान देते हैं और शूट किए गए सीन को बैठकर देखते भी हैं।
सलमान को अनप्रोफेशनल कहना बिल्कुल गलत है
चित्रांगदा का मानना है कि सलमान खान को अनप्रोफेशनल कहना बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच सलमान को लेकर जो छवि बनी हुई है, उनका निजी अनुभव उससे बिल्कुल अलग रहा। उनके अनुसार, सलमान अपने काम को लेकर बेहद जिम्मेदार हैं और हर फिल्म के प्रति पूरा समर्पण दिखाते हैं।
‘बैटल ऑफ गलवान’ एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है
गौरतलब है कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिसमें सलमान खान और चित्रांगदा सिंह पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। यह फिल्म भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुई ऐतिहासिक झड़प पर आधारित है और 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Comments (0)