ग्रेटर नोएडा के कृष्णा लाइफ लाइन अस्पताल में पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने मंगलवार की सुबह साढ़े चार बजे एक बच्ची को जन्म दिया है।
ग्रेटर नोएडा के कृष्णा लाइफ लाइन अस्पताल में पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने मंगलवार की सुबह साढ़े चार बजे एक बच्ची को जन्म दिया है। यह उनका पांचवां बच्चा है और पहला पति गुलाम हैदर से अलग होने के बाद सचिन मीणा के साथ उनका पहला बच्चा है।
पबजी से शुरू हुई प्रेम कहानी
सीमा हैदर की प्रेम कहानी पबजी खेलते समय सचिन मीणा से शुरू हुई थी। इसके बाद, वह नेपाल के रास्ते अपने पति को छोड़कर भारत आ गई थी और सचिन मीणा से शादी कर ली थी।
सोशल मीडिया पर साझा की प्रेग्नेंसी की खबर
सीमा हैदर ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर साझा की थी। उन्होंने एक वीडियो में खुलासा किया था कि वह प्रेग्नेंट हैं और सचिन मीणा जल्द ही पिता बनने वाले हैं।
चार बच्चों की मां बनी सीमा हैदर
सीमा हैदर के पहले से ही चार बच्चे हैं जो उनके साथ भारत में रहते हैं। उनके आठ वर्षीय बेटे फरहान अली का नाम बदलकर राज रख दिया गया और उनकी तीन बेटियों को भी नए नाम दिए गए।
पशुपतिनाथ मंदिर में की थी शादी
बता दें कि हिंदू धर्म अपनाने के बाद सीमा हैदर ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में सचिन मीणा से शादी की थी।
Comments (0)