साल 2025 में रिलीज हुई ‘सिकंदर’ को एक मेगा बजट और पावरफुल स्टारकास्ट वाली फिल्म माना जा रहा था। सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। एआर मुरुगादोस जैसे अनुभवी निर्देशक के नाम ने भी फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी थी, लेकिन रिलीज के बाद यह उम्मीदें बॉक्स ऑफिस पर पूरी नहीं हो सकीं।
रश्मिका ने बताई असफलता की असली वजह
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रश्मिका मंदाना ने ‘सिकंदर’ की नाकामी पर ईमानदारी से बात की। उन्होंने कहा कि जब उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई थी, तब कहानी उन्हें बेहद मजबूत और प्रभावशाली लगी थी। लेकिन जैसे-जैसे फिल्म बनती गई, कई स्तरों पर बदलाव होते चले गए, जिससे फिल्म का मूल प्रभाव कमजोर हो गया।
स्क्रिप्ट, अभिनय और एडिटिंग में बदलाव
रश्मिका के अनुसार, फिल्म निर्माण के दौरान अभिनय की शैली, सीन की टोन, एडिटिंग और यहां तक कि कहानी की प्रस्तुति भी बदली गई। उन्होंने कहा कि अक्सर फिल्मों में ऐसा होता है कि जो कहानी सुनाई जाती है, वह पर्दे पर वैसी नहीं रह पाती। ‘सिकंदर’ के साथ भी यही हुआ, जहां फाइनल आउटपुट शुरुआती विज़न से अलग नजर आया।
रिलीज टाइमिंग भी बनी चुनौती
रश्मिका ने यह भी इशारा किया कि फिल्म की रिलीज टाइमिंग और दर्शकों की बदलती पसंद ने भी असर डाला। जिस तरह का कंटेंट दर्शक उस समय देखना चाहते थे, ‘सिकंदर’ शायद उससे तालमेल नहीं बिठा पाई। आज के दौर में दर्शक कहानी, गति और भावनात्मक जुड़ाव को लेकर ज्यादा सजग हो चुके हैं।
फ्लॉप के बावजूद आगे बढ़ने का जज़्बा
फिल्म की असफलता के बावजूद रश्मिका ने इसे अपने करियर का सीखने वाला अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि हर फिल्म कुछ न कुछ सिखाती है और कलाकार के तौर पर वह आगे और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करती है। रश्मिका का मानना है कि असफलता से डरने के बजाय उससे सीखना ज्यादा जरूरी है।
रश्मिका के आने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी। वह शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ ‘कॉकटेल 2’ में दिखाई देंगी, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। इसके अलावा वह तेलुगु फिल्म ‘मैसा’ पर भी काम कर रही हैं, जिससे एक बार फिर साउथ सिनेमा में उनकी मजबूत मौजूदगी देखने को मिलेगी।
Comments (0)