मानसून का मौसम जितना खूबसूरत है उतना ही सेहत के लिए खतरनाक भी होता है। इस मौसम में हेल्थ को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही करनी आपको महंगी पड़ सकती है। इस मौसम में संक्रमण सबसे ज्यादा हमारी स्किन और आंखों में फैलता है। इसलिए सबसे पहले इसका बचाव करना बहुत जरूरी है। बारिश में नमी और पानी के कारण कई लोगों को चश्मा पहनना दिक्कत कर सकता है। इसी कारण आजकल चश्मे से ज्यादा कॉन्टैक्ट लेंस वियर करना पसंद करते हैं, लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि बारिश में लेंस पहनने से भी इंफेक्शन हो सकता है। बारिश के दौरान कई वायरस, बैक्टीरिया और अन्य संक्रमणों का जोखिम होता है। हवा में नमी ज्यादा हानिकारक बैक्टीरिया फैलाती है, जो कई बीमारियों की वजह बनती है। अगर बारिश में कॉन्टैक्ट लेंस का यूज करते हैं तो आंखों में इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। क्योंकि बारिश का पानी कॉन्टैक्ट लेंस के अंदर जाकर रिएक्शन कर सकता है।
किन बातों का ध्यान रखें
अगर आप भी बारिश में कॉन्टैक्ट लेंस वियर करते हैं तो अपनी आंखों को बिल्कुल हल्के में न लें। बारिश के दौरान हाथों में मौजूद इंफेक्शन आंखों तक फैलता है। तो, बारिश के मौसम में अपने कॉन्टैक्ट लेंस के साथ-साथ आई केयर कैसे कर सकते हैं? आइए जान लेते हैं।कैसे होता है कॉन्टैक्ट लेंस से इंफेक्शन-
बारिश का पानी
हाथों की सफाई
लेंस के अंदर नमी
बारिश में कॉन्टैक्ट लेंस पहनते समय किन बातों का रखें ध्यान-
आंखों पर हाथ लगाने से पहले संक्रमण से बचने के लिए हाथों को अच्छी तरह वॉश करें।
गंदे पानी से आंखों को बचाएं।
आंखों में इंफेक्शन बढ़ जाए तो कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
बारिश में कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से बचें। हाथ धोकर ही कॉन्टैक्ट लेंस पहनें।
कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से आंखों में जलन या खुजली महसूस हो तो सावधानी से निकालकर रख दें।
Comments (0)