टैटू का क्रेज पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है...कूल और स्टाइलिश दिखने के लिए ज्यादातर लोग अब टैटू बनवा रहे हैं.आपके आस-पास ऐसे कई लोग आपको दिख सकते है जिन्हें टेटू बनवाने का क्रेज हो...हो सकता है आप भी उन्हीं में से एक हो। लेकिन अगर आप भी शरीर पर टैटू बनवाने के शौकिन है तो सावधान हो जाएं क्योंकि ये टैटू बाहर से तो आपको स्टाइलिश दिखा सकते है लेकिन उतनी ही परेशानियां आपके शरीर के अंदर ला सकते है
टैटू से होने वाले नुकसान-
1.एड्स का खतरा
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कई बार टैटू में इस्तेमाल होने वाली नीडल सही न होने की वजह से ब्लड से फैलने वाली कई खतरनाक बीमारियों का जोखिम रहता है. इससे हेपेटाइटिस-सी, HIV या एड्स, मेथिसिलिन-प्रतिरोधी स्टैफिलोकोकस ऑरियस जैसी बेहद गंभीर बीमारी हो सकती है
2. स्किन कैंसर
शरीर पर टैटू बनवाने की वजह से स्किन कैंसर का भी खतरा हो सकता है. बेशक आज तक अभी ये बात साबित ना हुई हो, लेकिन टैटू की इंक में मौजूद कुछ हानिकारक तत्व कैंसर का भी कारण बन सकते हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि काली इंक में बेंजो पाइरीन का लेवल अधिक होता है. इसके चलते ये तत्व घातक कैंसरकारी हो सकता है.
3.टैटू से लंग्स,लिवर और किडनी को खतरा
जर्नल एनालिटिकल केमिस्ट्री में पब्लिश एक स्टडी के अनुसार, टैटू की इंक में कई खतरनाक केमिकल्स मौजूद होते हैं, जिससे स्किन, लंग्स और लिवर में इरिटेशन हो सकते हैं. इतना ही नहीं इससे किडनी और नर्वस सिस्टम तक को नुकसान पहुंच सकता है.
4.खून से फैलनी वाली बीमारियां
शरीर पर टैटू बनवाने से खून से फैलने वाली बीमारियों के भी बढ़ने का खतरा है. इसकी एक बड़ी वजह सुईयों को आपस में शेयर करना भी हो सकती है. इसके लिए बेहतर है कि टैटू बनवाते समय साफ-सफाई, सुईयों और रंगों, टैटू बनाने वाले व्यक्ति ने ग्लब्स पहने है या नहीं इन सभी चीजों को ध्यान में रखें.
5.एलर्जिक रिएक्शन
टैटू की इंक किसी भी व्यक्ति में एलर्जिक रिएक्शन का भी कारण बन सकती है. इसके चलते आप सालों बाद तक इस परेशानी का शिकार हो सकते हैं. इस तरह की परेशानी होने पर टैटू वाली जगह पर रैशेज से लेकर छपाकियां सी महसूस होने लगती है.
Written by- Khushi vyas
Comments (0)